अंतराज्यीय रात्रि फुटबाल टूर्नामेंट स्थगित

लीड के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू धारा 144 को ले हुआ निर्णय पुलिस स्टेडि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 06:34 PM (IST)
अंतराज्यीय रात्रि फुटबाल टूर्नामेंट स्थगित
अंतराज्यीय रात्रि फुटबाल टूर्नामेंट स्थगित

लीड के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू धारा 144 को ले हुआ निर्णय पुलिस स्टेडियम में होना था टूर्नामेंट, आने वाली थी कई राज्यों की टीम मेदिनीनगर सदर एसडीएम से मिले आयोजन समिति के पदाधिकारी

फोटो : 01 डालपी 13

कैप्शन : मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम स्थित कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते दायें से चौथे अंतर्राज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट आयोजन समिति के सचिव मनोहर कुमार। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू के वीर शहीदों की याद में चार अप्रैल से आहूत अंतर्राज्यीय रात्रि फुटबाल टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है। मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम मैदान में इसका आयोजन होना था। उक्त आशय की जानकारी आयोजन समिति के सचिव मनोहर कुमार लाली ने दी। वे गुरूवार को पुलिस स्टेडियम स्थित कार्यालय में संवददाताओं से बातचीत कर रहे थे। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए यह टूर्नामेंट स्थगित किया गया है। पलामू समेत पूरे राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 30 अप्रैल् तक धारा 144 लागू की गई है। ऐसे में टूर्नामेंट के दौरान शारीरिक दूरी का पालन कराना संभव नहीं हो सकता है। इसे देखते हुए सरकार के अगले आदेश तक टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है। बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी। अब बाहर से आने वाली टीमों को इसकी सूचना दे दी गई है। समिति ने पलामूवासियों के प्रति सार्थक सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है। मौके पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय पासवान, आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष आलोक वर्मा, उप कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह के अलावा विभाकर नारायण पांडेय, उपेंद्र मिश्रा, प्रसेनजीत दास, संदीप कुमार, राज कुमार गुप्ता, विक्रांत दूबे, मो इजराइल व जयप्रकाश पुरी व अजीत पाठक आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी