बिजली उपकरण के गोदाम में लगी भीषण आग

आग पर काबू पाने में दमकल के सात टैंकर पानी लग गए मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बैरिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 07:03 PM (IST)
बिजली उपकरण के गोदाम में लगी भीषण आग
बिजली उपकरण के गोदाम में लगी भीषण आग

आग पर काबू पाने में दमकल के सात टैंकर पानी लग गए

मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बैरिया की घटना फोटो : 30 डालपी 20

कैप्शन : मेदिनीनगर के बैरिया स्थित बिजली उपकरण गोदाम में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते दमकल कर्मी। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बैरिया स्थित बिजली उपकरण गोदाम में आग लग गई। घटना रविवार रात की है। आग की लपटें रात डेढ़ बजे तक उठती रही। देर रात आग पर काबू पाया गया। आग को बुझाने में दमकल की सात टैंकरों के पानी इस्तेमाल किया गया। समय पर आग नहीं बुझती तो उससे सटके स्थित भारत गैस के गोदाम से जान माल को भारी नुकसान हो सकता था। हालांकि अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर ब्रिगेड व जिला पुलिस की टीम मामले में छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि रविवार की देर बैरिया के विमला पांडे मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल के समीप स्थित बिजली उपकरण के गोदाम में आग लग गई। आग की तेज लपटों को देखकर वहां तैनात गार्ड ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम व टीओपी तीन की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बैरिया में बिजली उपकरण से भरे गोदामनुमा स्थान पर आग लगी थी। फाइबर का सामान होने के कारण आग की लपटें काफी तेज थी। रास्ता संकीर्ण रहने के कारण स्थल पर पहुंचने में परेशानी हुई। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां आग बुझाने में भी कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बावजूद घटनास्थल से सटकर गैस गोदाम रहने के कारण तत्परता दिखाई गई। देर रात आग पर काबू पाया गया। बाक्स..अगलगी में स्कार्पियो क्षतिग्रस्त

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के सार्जेंट मेजर के आवास परिसर स्थित गैरेज में आग लग गई । इससे वहां खड़ी एक स्कार्पियो आग से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। समय पर आग बुझा कर बड़ी घटना को टाल दिया गया। बाक्स: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग चैनपुर (पलामू): रामगढ़ थाना क्षेत्र के बभंडी गांव में सोमवार होली की रात मुसनी कुंवर के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें घर में रखे करीब 50 हजार के सामान जल कर बर्बाद हो गया। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस बावत रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि सूचना मिलने पर वे घटना स्थल पर गए थे।

chat bot
आपका साथी