सड़क हादसे में बसपा नेता की मौत

लीड- आक्रोशित लोगों ने एनएच 98 किया जाम बाइक को हाइवा ने मारी टक्कर संवाद सूत्र हरिहर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 06:32 PM (IST)
सड़क हादसे में बसपा नेता की मौत
सड़क हादसे में बसपा नेता की मौत

लीड-

आक्रोशित लोगों ने एनएच 98 किया जाम, बाइक को हाइवा ने मारी टक्कर

संवाद सूत्र, हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के दुबटिया के समीप एनएच 98 पर शुक्रवार को हाइवा के धक्के से बाइक सवार बसपा के प्रखंड सचिव ढाबकला निवासी बसपा नेता 28 वर्षीय रामप्रभु राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बिजनीबार निवासी 22 वर्षीय अंशु कुमार को गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से सुलतानी स्थित पीएनबी बैंक जा रहे थे। इसी बीच छतरपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार हाइवा डब्लूबी 03 डी, 6351 ने बाइक को टक्कर मारते हुए रामप्रभु राम के सिर को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग एनएच 98 को जाम कर दिया। इससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता,हरिहरगंज के सीओ बासुदेव राय व बीडीओ जहूर आलम जाम स्थल पर पहुंचकर मृतक के स्वजनों को सरकारी प्रावधान के तहत एक लाख रूपये का मुआवजा ,अंबेडकर आवास व पारिवारिक लाभ देने का आश्वासन दिया। चार घंटे बाद जाम हटा। पुलिस हाइवा को जब्त कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। साथ ही बसपा का प्रखंड सचिव रहते हुए सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाता था। इनकी मौत पर बसपा नेता प्रमोद कुमार रवि,राजकुमार गौतम,लव मेहता,सूरजमल राम ,भाजपा नेता राजीव रंजन सहित कई लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की। स्वजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी