गांवों के लिए किसान जागरूकता रथ रवाना

उपायुक्त ने समाहरणायल परिसर से किया कृषि जागरूकता रथ रवाना जिला के सभी प्रखंडों में भ्रमण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 07:31 PM (IST)
गांवों के लिए किसान जागरूकता रथ रवाना
गांवों के लिए किसान जागरूकता रथ रवाना

उपायुक्त ने समाहरणायल परिसर से किया कृषि जागरूकता रथ रवाना

जिला के सभी प्रखंडों में भ्रमण करेगा रथ,

खरीफ वर्ष 2021 में कृषकों के बीच बीज विनिमय व वितरण के बारे में दी जाएगी जानकारी

संचालित योजना अंतर्गत 50 प्रतिशतअनुदान पर मिलेगा बीज लैंप्स व पैक्स से मिलेगा किसानों को बीच

फोटो: 01 डीजीजे 14

कैपशन: रथ को रवाना करते उपायुक्त

संवादसूत्र,मेदिनीनगर (पलामू): पलामू जिला के किसानों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को रथ रवाना हुआ। पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय परिसर से हर झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया। यह रथ खरीफ बीज विनिमय व वितरण के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा। उपायुक्त ने बताया कि यह जागरूकता रथ रूट चार्ट के हिसाब से सभी प्रखंडों में भ्रमण करेगा। किसानों को संचालित योजनाओं से रथ जागरूक करेगा। रथ में विनिमय व वितरण योजना संबंधी ऑडियो क्लिप के साथ-साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गई है। संबंधित प्रखंड के बीएओ, बीटीएम, एटीएम व जनसेवक योजना की जानकारी कृषकों को देंगे। उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे कार्यक्रम के अनुसार रथ के साथ रहकर अपने प्रखंड मुख्यालय, पंचायत भवन, हाट बाजार आदि स्थलों में रथ का भ्रमण कराएं। योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। इससे संबंधित योजना से अधिक से अधिक किसान लाभांवित हो सकें। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि संबंधित किसान योजना से लाभांवित होना चाहते हैं तो वे प्रखंड स्तर पर बीटीएम व एटीएम को अपना आवेदन दें। एटीएम व बीटीएम किसानों को टोकन देंगे। इस टोकन को लेकर किसान लैंप्स व पैक्स में जाकर बीज ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी