भवन निर्माण कार्यो में लाएं तेजी : आयुक्त

लीड फोटो दो कालम आयुक्त ने की एमआरएमसीएच व एनपीयू के भवन निर्माण की समीक्षा फोटो 27

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:42 PM (IST)
भवन निर्माण कार्यो में लाएं तेजी : आयुक्त
भवन निर्माण कार्यो में लाएं तेजी : आयुक्त

लीड

फोटो दो कालम

आयुक्त ने की एमआरएमसीएच व एनपीयू के भवन निर्माण की समीक्षा

फोटो : 27 डालपी 24

कैप्शन : एमआरएचसीएच व एनपीयू के भवन निर्माणकार्य की समीक्षा करते बायें प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल समेत नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने समीक्षा की। आयुक्त ने भवन के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया। उद्देश्य है कि ससमय पूर्ण किया जा सके। साथ ही अन्य निर्माण कार्य व बुनियादी सुविधाएं बहाल कराने के लिए शीघ्र पहल करने की हिदायत दी। आयुक्त ने छात्रावास के सभी कमरों में वार्डरोब का कार्य 30 नवंबर तक पूरा करने को कहा। एमआरएमसीएच निर्माण के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि पर फारेस्ट क्लीयरेंस की समस्या को लेकर आयुक्त ने बैठक से ही दूरभाष के माध्यम से पलामू उपायुक्त को वन विभाग से जमीन दिलाने संबंधित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही मेडिकल कालेज से अस्पताल की दूरी को देखते हुए छात्र-छात्राओं को अस्पताल आने-जाने के लिए बस की सुविधा के लिए विभागीय सचिव को पुन: पत्र भेजा जाएगा। आयुक्त ने एमअरएमसीएच व विश्वविद्यालय भवन समेत अन्य निर्माण कार्यो के अलावा बुनियादी सुविधाएं बहाल करने संबंधित कार्यो की प्रगति से अवगत कराते रहने का भी निर्देश दिया। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन व प्रशासनिक भवन 30 नवंबर तक विश्वविद्यालय प्रशासन को हैंडओवर करने की हिदायत दी। आयुक्त ने विश्वविद्यालय भवन परिसर में 33 केवी का सब स्टेशन व फर्नीचर लगाने संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश विश्वविद्यालय पदाधिकारियों को दिया। समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने पाया कि रास्ता को लेकर स्थानीय लोगों की कुछ समस्याएं हैं। इस संबंध में आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन व ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित कर रास्ता संबंधित समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। मौके पर एनपीयू के प्रति कुलपति डा दीप नारायण यादव समेत कारा अधीक्षक, एमआरएमसी के प्राचार्य, भवन निर्माण निगम व भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, विद्युत व विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी