सिर्फ दो हजार टन यूरिया का हुआ आवंटन

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर पलामू जिले में व्याप्त यूरिया संकट के बीच विगत कई वर्षों से सुखाड़ क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:18 AM (IST)
सिर्फ  दो हजार टन यूरिया का हुआ आवंटन
सिर्फ दो हजार टन यूरिया का हुआ आवंटन

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : पलामू जिले में व्याप्त यूरिया संकट के बीच विगत कई वर्षों से सुखाड़ का दंश झेल रहे जिले में इस वर्ष हुई अच्छी बारिश का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। जिले में धनरोपनी के निर्धारित लक्ष्य 51000 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध करीब 45 हजार हेक्टेयर भूमि में रोपनी की जा चुकी है। बावजूद इसके किसानों की चिता कम नहीं हो रही है। ये बातें पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कही है। वे गुरुवार को अपने आवास पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। बताया कि रोपनी के अनुसार जिले को 45 सौ मीट्रिक टन यूरिया खाद की जरूरत होगी, जबकि जिले को अभी तक मात्र दो हजार टन यूरिया मिल सका है। दूसरी ओर अच्छी बरसात से खुश किसान खाद की कालाबाजारी से परेशान हो रहा है। यूरिया व अन्य खाद के वितरण प्रणाली में पारदर्शिता का घोर अभाव दिख रहा है। खाद के थोक व खुदरा विक्रेताओं का स्टाक रजिस्टर व भंडारण की जांच समय-समय पर किया जाना चाहिए। जबकि इसका कोई लेखा जोखा जिला कृषि विभाग के पास नहीं है। कही ऐसा ना हो जाए कि खाद के अभाव में धान की फसल होने की संभावना क्षीण हो जाए। छतरपुर के पूर्व विधायक ने पलामू उपायुक्त व जिला कृषि पदाधिकारी से उर्वरक की उपलब्धता करने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी