ट्रक के धक्के से एक युवत की मौत, सड़क जाम

संवादसूत्र छतरपुर (पलामू) पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयगढ़ मोड़ के समीप ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:36 PM (IST)
ट्रक के धक्के से एक युवत की मौत, सड़क जाम
ट्रक के धक्के से एक युवत की मौत, सड़क जाम

संवादसूत्र, छतरपुर (पलामू) : पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयगढ़ मोड़ के समीप गुरुवार को सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान छतरपुर प्रखंड के दिनादाग के देवगन गांव निवासी नवरंगी पासवान के 27 वर्षीय पुत्र अनिल पासवान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अनिल पासवान मोटरसाइकिल से छतरपुर बाजार जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। इससे मोटरसाइकिल चालक नवरंगी पासवान की मौत हो गई। इस दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीण ग्रामीणों ने मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ एनएच 98 को जाम कर दिया। नतीजतन बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दर्जनों ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही छतरपुर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह, छतरपुर सीओ राकेश तिवारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। ये सभी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। मुआवजा नहीं मिलने तक रोड जाम करने की जिद पर ग्रामीण अड़े रहे। मुआवजा देने आदि का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण मान गए और जाम हटा लिया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। छतरपुर के सीओ राकेश तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी