Lockdown Extension: पलामू में उज्ज्वला योजना के दो लाख से अधिक लाभार्थियों को मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर

Lockdown Extension पलामू के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डा शांतनु कुमार अग्रहरि ने उज्ज्वला योजना से जुड़े हुए लाभार्थियों को 3 महीने तक 3 गैस सिलेंडर देने का निर्देश जारी किया ह

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 02:57 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 02:57 PM (IST)
Lockdown Extension: पलामू में उज्ज्वला योजना के दो लाख से अधिक लाभार्थियों को मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर
Lockdown Extension: पलामू में उज्ज्वला योजना के दो लाख से अधिक लाभार्थियों को मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर

पलामू, जासं। Jharkhand Lockdown पलामू के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डा शांतनु कुमार अग्रहरि ने उज्ज्वला योजना से जुड़े हुए लाभार्थियों को 3 महीने तक 3 गैस सिलेंडर देने का निर्देश जारी किया है। उज्जवला योजना के तहत पूर्णतया बंदी में गैस सिलेंडर ऐसे ही नहीं मिलेंगे। इसकी प्रक्रिया परी करनी होगी। मालूम हो कि पलामू में उज्ज्वला योजना के तहत 2 लाख 34 हजार 447 लाभार्थी जुड़े  हैं।

लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना जरूरी

मुफ्त एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर उज्ज्वला योजना के तहत रजिस्टर्ड कराना जरूरी है। सरकार पहले लाभार्थियों के अकाउंट में रुपए जमा करेगी। राशि आने के बाद लाभार्थी गैस बुक कराएंगे और कैश देकर सिलेंडर लेंगे। पूर्णतया बंदी के दौरान लाभार्थियों को 14.2 किलो वाले 3 गैस सिलेंडर अप्रैल, मई व जून तक के लिए दिए जाएंगे। हर महीने एक सिलेंडर मिलेगा। संबंधित लाभार्थियों के पास यदि 5 किलो के गैस सिलेंडर हैं तो उन्हें 3 महीने में 8 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। हर महीने अधिकतम तीन गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा।

chat bot
आपका साथी