छात्रहित की समस्याओं पर तत्परता दिखाए एनपीयू

पलामू में वाइजेकेएसएफ की टीम पहुंची एनपीयू सौंपा ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:20 AM (IST)
छात्रहित की समस्याओं पर तत्परता दिखाए एनपीयू
छात्रहित की समस्याओं पर तत्परता दिखाए एनपीयू

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : नीलांबर पीताबर विश्वविद्याल व अंगीभूत इकाइयों में शैक्षणिक माहौल बनाने के अलावा छात्रहित की अन्य समस्याओं को लेकर युवा जागृति केंद्र स्टूडेंट्स फेडरेशन की स्थानीय इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल कुलसचिव डा जयंत शेखर से मिला। शामिल विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। कुलसचिव ने विद्यार्थियों को तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। वाइजेकेएसएफ के जिला सचिव श्रवण कुमार सिंह ने बताया विद्यार्थियों में बीए-बीएससी द्वितीय वर्ष के रिजल्ट को लेकर काफी असंतोष है। विद्यार्थियों ने वाईजेकेएसएफ के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन की मांग की है। जीएलए कॉलेज के अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के अध्यापकों की ओर से संचालित किए जा रहे कोचिग संस्थानों पर अविलंब रोक लगाने की जरूरत है। अगर कॉलेज में नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन होगा और अध्यापक लगन के साथ पढ़ाएंगे तो निजी ट्यूशन या कोचिग संस्थानों की जरूरत ही नहीं होगी। लक्ष्मी चंद्रवंशी कॉलेज की छात्रा ज्योति कुमारी का शिकायत था कि द्वितीय वर्ष के भौतिक शास्त्र के परीक्षा परिणाम अधिकांश छात्र-छात्राओं का प्राप्तांक शून्य दिख रहा है। नतीजा विद्यार्थियों में असंतोष है। विश्वविद्यालय को तत्काल कदम उठानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की समस्या पर तत्काल विचार नहीं करता है तो फेडरेशन आंदोलन करेगा। कारण कि यह मामला विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। मौके पर अश्विनी कुमार साहू, आशुतोष कुमार, रोबिन कुमार, तिलक चंद, उपेंद्र कुमार, पीयूष कुमार, धनंजय गुप्ता, आशीष कुमार, रंजन कुमार, अमित कुमार, नवनीत कुमार, ज्योति कुमारी, शिखा कुमारी, पुष्पा शुक्ला, निधि कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेणु कुमारी, श्वेता कुमारी, सुषमा कुमारी आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी