हरिजन कॉलोनी को सता रहा आशियाना उजड़ने का खौफ

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अघोर आश्रम रोड स्थित हरिजन टोला के लोगों को आशियाना बचाने का भय सता रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक तीन के तहत यहां आवास का निर्माण किया जाना है। ऐसी स्थिति में हरिजन टोला में निवास करने वाले लोगों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसी स्थिति में वहां के दर्जनाधिक लोग गुरूवार को नगर निगम पहुंचे और नगर आयुक्त से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:13 AM (IST)
हरिजन कॉलोनी को सता रहा आशियाना उजड़ने का खौफ
हरिजन कॉलोनी को सता रहा आशियाना उजड़ने का खौफ

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अघोर आश्रम रोड स्थित हरिजन टोला के लोगों को आशियाना बचाने का भय सता रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक तीन के तहत यहां आवास का निर्माण किया जाना है। ऐसी स्थिति में हरिजन टोला में निवास करने वाले लोगों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसी स्थिति में वहां के दर्जनाधिक लोग गुरूवार को नगर निगम पहुंचे और नगर आयुक्त से मुलाकात की। लोगों का कहना है कि घटक तीन के तहत बन रहे आवास में जगह सुनिश्चित होने के बाद ही उन्हें हटाया जाए। अगर वहां आवास नहीं मिला तो सिर छिपाने के लिए भी उनके समक्ष जगह मयस्सर नहीं हो सकेगा। ऐसी स्थिति में परिवार के वैसे लोग खुले आसमान के नीचे ही जिदगी गुजारने को विवश रहेंगे। महिला व पुरुषों ने नगर आयुक्त से आवास देने का फरियाद किया। कहा कि उस जमीन पर लंबे समय से हरिजन समुदाय के लोग रहते आ रहे हैं। आवास निर्माण होने के कारण वहां बनाई गई झुग्गी-झोपड़ी को हटाए की तैयारी चल रही है। नतीजा काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटू राम ने कहा कि नगर निगम की ओर से आवास निर्माण किया जा रहा है। उसमें पांच लाख रूपया देना है। लेकिन मोटी रकम देने में वे लोग असमर्थ हैं। कारण कि सभी लोग कमाने-खाने वाले हैं। मौके पर चंद्रदेव राम, बुधनी देवी, वीणा देवी, अभिषेक राम, तेतरी देवी, सोनी देवी, मनीता देवी, पूजा देवी, सहोदरी देवी, बसंती देवी, फूला देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी