बलिदानी पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

जागरण न्यूज नेटवर्क मेदिनीनगर/ विश्रामपुर/ नौडीहाबाजार (पलामू) पुलिस स्मृति दिवस के मौके प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:09 AM (IST)
बलिदानी पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
बलिदानी पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

जागरण न्यूज नेटवर्क, मेदिनीनगर/ विश्रामपुर/ नौडीहाबाजार (पलामू) : पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर जिले के कई थाना व ओपी परिसर में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य कार्यक्रम स्थानीय पुलिस केंद्र स्थित शहीद पार्क में आयोजित किया गया। यहां पलामू क्षेत्र के डीआइजी राजकुमार लकड़ा, एसपी संजीव कुमार, एसडीपीओ संदीप गुप्ता, सुरजीत कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मी शामिल हुए। वहीं, स्थानीय जीएलए कालेज स्थित 134 सीआरपीएफ के शिविर परिसर में पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बलिदानी कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। बताया गया कि 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्पिरग नामक स्थान पर चीनी हमले का मुकाबला करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 वीर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसे याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन पूरे देश में स्मृति दिवस मनाया जाता है। वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा ने कहा कि बल के लिए यह गौरव की बात है कि पराक्रमी जवानों के बलिदान को राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। सीआरपीएफ बहादुरों का बल हैं। मौके देश भर में पिछले एक वर्षों में बलिदानी पुलिस बलों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई। वहीं, विश्रारामपुर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के विश्रामपुर, रेहला, नावाडीह ओपी व नौगढ़ा ओपी में स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। नावाडीह ओपी प्रभारी अनंत सिंह ने ओपी परिसर में स्मृति दिवस के मौके पर बलिदानी जवानों को सलामी दी। मौके पर एएसआई मंटू कुमार, ओपी सशस्त्र बल के कुसमी मुंडा, अखिलेश बैठा, उमेश पाल, बिजेंदर पासवान, धर्मेंद्र कुमार सिंह, परशुराम रवि सहित कई पुलिस कर्मी शामिल हुए। नौडीहा थाना परिसर में थाना प्रभारी मो. कुदूस अंसारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बलिदानी पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।

chat bot
आपका साथी