यूपी से 155 किमी पैदल चलकर लातेहार लौट रहे 18 लोग रोके गए, पीएमसीएच में हुई जांच

यूपी से पैदल पलामू पहुंचे मजदूर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 06:12 PM (IST)
यूपी से 155 किमी पैदल चलकर लातेहार लौट रहे 18 लोग रोके गए, पीएमसीएच में हुई जांच
यूपी से 155 किमी पैदल चलकर लातेहार लौट रहे 18 लोग रोके गए, पीएमसीएच में हुई जांच

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर: पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर पुलिस ने सोमवार को करीब 9 बजे 18 मजदूरों को रोककर जांच के लिए स्थानीय पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत ओबरा से 155 किमी दूरी पैदल तय कर मेदिनीनगर पहुंचे थे। इन सभी मजदूरों को मेदिनीनगर थाना पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सभी को होम क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया। सभी को हिदायत दी गई कि वहां 14 दिनों तक घर में ही रहें। सभी मजदूरों ने बताया कि उन्हें लातेहार जिला अंतर्गत लातेहार प्रखंड के बूंडरू,चेड़ू व डेमू गांव जाना है। मजदूर उदय उरांव ने बताया कि वे सभी उतरप्रदेश के सोनभद्र जिला के ओबरा क्षेत्र में रेलवे के दैनिक मजदूर हैं। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन हुआ तो रेलवे का काम बंद हो गया। वहां कोई पूछने वाला तक नहीं रहा। भूखे-प्यासे कैसे रहते। तीन दिन पहले पैदल ही चल पड़े।

chat bot
आपका साथी