लॉकडाउन में विभिन्न संस्थाओं ने की थी जनकल्याणकारी कार्य में मदद: उपायुक्त

पलामू में लॉकडाउन में जन कल्याण कार्यों के लिए हुए सम्मानित डीसी ने 47 लोगों को दिया सम्मान पत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 06:14 AM (IST)
लॉकडाउन में विभिन्न संस्थाओं ने की थी जनकल्याणकारी कार्य में मदद: उपायुक्त
लॉकडाउन में विभिन्न संस्थाओं ने की थी जनकल्याणकारी कार्य में मदद: उपायुक्त

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर घोषित लॉकडाउन की अवधि में किए गए जन कल्याणकारी कार्यों के लिए जिले के कई संस्थाओं व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया है। इसे लेकर गुरूवार को जिला समाहरणालय के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें पलामू के उपायुक्त डा. शांतनु कुमार अग्रहरि ने 47 लोगों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उपायुक्त डा अग्रहरि ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उत्पन्न लॉकडाउन के दौरान विभिन्न संस्थाओं व समाजसेवियों के जन कल्याणकारी कार्यों से लोगों को काफी मदद मिली थी। लॉकडाउन में बाहर फंसे प्रवासी श्रमिकों का विभिन्न माध्यमों से आगमन निरंतर जारी रहा। जिला प्रशासन के समक्ष सभी के लिए समुचित प्रबंध करना चुनौती थी। जिले के संस्थाओं व समाजसेवियों के साथ समन्वयन कर इस चुनौती का सफल ढंग से सामना किया । जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से सैनिटाइजर व मास्क की होम डिलेवरी की गई। क्वारंटाइन केंद्रों में भी श्रमिकों को मिली उचित व्यवस्था का प्रबंध किया गया था। नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि उपायुक्त के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं व समाजसेवियों ने अपने तन-मन व धन से सहयोग किया है। धन्यवाद ज्ञापन उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव ने किया। मौके पर सदर एसडीओ सुरजीत सिंह सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बाक्स: इन संस्थाओं को किया गया सम्मानित समारोह में गुरूद्धारा श्री गुरू सिंह सभा, बंगाली दुर्गा पूजा एसोसिएशन, संत निरंकारी मंडल, जैन समाज, श्री सर्वेश्वरी समूह, खालसा जत्था, नेहरू युवा केंद्र, रेड क्रास सोसायटी, पलामू प्रमंडलीय शौंडिक सूढ़ी मंच, डालटनगंज रोटरी चैरिबेलब सोसायटी, वैदिक सोसायटी, इंडियन रोटी बैंक, सेसा, माता हीरामणि निशुक्ल कांवरिया सेवा संस्थान, सेवा परमोधर्म:, आरंभ फाउंडेशन, छोटानागपुर विकास संस्थान, पलामू चैंबर आफ कामर्स, पलामू जिला स्वर्णकार संघ, टाटा ट्रस्ट इनेसिएटिव जमशेदपुर, आरडीएस एंड संस प्राईवेट लिमिटेड, निमित, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखंड कुम्हार समन्वय समिति, बैंक आफ इंडिया, गुरूवीर सिंह, शेखर कुमार, नरेश प्रसाद सोनी, ज्ञान शंकर, सोमेश्वर प्रसाद, लालमुनी प्रसाद, डा. राहुल अग्रवाल, ज्ञानचंद पांडेय, सुनिल सिंह जपला, मणिकांत सिंह, शर्मीला सुमी, सोनी देवी, कौशल्या देवी, गीता देवी, महाराजा टैंट, चरणजीत सिंह, पूनम गुप्ता, पूनम सुनील गुप्ता व मेहनाज नसीर को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी