स्क्रीनिग के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह में ले सकेंगे भाग

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस स्टेडियम में 15 अगस्त क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:28 PM (IST)
स्क्रीनिग के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह में ले सकेंगे भाग
स्क्रीनिग के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह में ले सकेंगे भाग

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस स्टेडियम में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिग कराई जाएगी। साथ ही शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षा के ²ष्टकोण से जिले वासियों के लिए घर बैठे ही विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम के सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की गई है। मुख्य समारोह में प्रात: 9.05 बजे झंडारोहण किया जाएगा। इधर, गुरुवार की सुबह समारोह को लेकर जवानों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया। इसी के साथ विगत तीन दिनों तक चले परेड पूर्वाभ्यास संपन्न हुआ। अंतिम दिन उपायुक्त श्री शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक अजय लिडा ने संयुक्त रूप से परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। साथ ही उपायुक्त ने झंडारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त व एसपी ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए कई निर्देश दिए। उपायुक्त ने मुख्य समारोह के दिन समय पर उपस्थित होने के लिए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शारीरिक दूरी व मास्क लगाने सहित अन्य निर्देशों का पालन करने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक अजय लिडा ने बताया कि इस वर्ष मुख्य समारोह में बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मौके पर नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, उप निदेशक जनसंपर्क आनंद सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी