परीक्षा फॉर्म के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र नारायण से मिला। इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर परीक्षा फार्म के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की गई। इसका नेतृत्व अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:42 PM (IST)
परीक्षा फॉर्म के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत
परीक्षा फॉर्म के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र नारायण से मिला। इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर परीक्षा फॉर्म के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की गई। इसका नेतृत्व अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय कर रहे थे। परिषद के विद्यार्थियों ने बताया कि राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय तरहसी में 12वीं के छात्र-छात्राओं से परीक्षा फार्म भरने के नाम पर अवैध रूप से पैसे का वसूली स्कूल प्रबंधन की ओर से की जा रही है। साथ ही दी जा रही राशि का रसीद भी विद्यार्थियों को नहीं दिया जा रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रहित में मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। मौके पर परिषद के जिला संयोजक राज किशोर सिंह, कालेज अध्यक्ष देवाशीष कुमार, आनंद पांडेय, तरहसी प्रखंड संयोजक उज्जवल पांडेय, रोहित कुमार भारती, मनीष कुमार सोनी, अभय कुमार गुप्ता, विशाल कुमार आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी