मदरसा कमेटी गठन की बैठक में हंगामा, कमेटी दो फाड़

हुसैनाबाद हुसैनाबाद के खैरुल ईष्लाम मदरसा कमिटी की एक आवष्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी एजाज हुसैन उर्फ छेदी खां ने की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:16 AM (IST)
मदरसा कमेटी गठन की बैठक में हंगामा, कमेटी दो फाड़
मदरसा कमेटी गठन की बैठक में हंगामा, कमेटी दो फाड़

जागरण न्यूज नेटवर्क, मेदिनीनगर/ हुसैनाबाद : हुसैनाबाद के खैरुल इस्लाम मदरसा कमेटी की गुरुवार को मदरसा प्रशाल में बैठक हुई। बैठक काफी हंगामेदार रही। इसकी अध्यक्षता समाजसेवी एजाज अहमद हुसैन उर्फ छेदी खां ने की। बैठक में एदारा शरिया रांची से आए अतिथियों ने नई कमेटी गठित करने पर चर्चा की। चर्चा के दौरान पूर्व की कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित करने पर सहमति बनी। इस दौरान पूर्व की कमेटी ने अचानक नई कमेटी गठित किए जाने संबंधित निर्णय का विरोध किया। इससे मदरसा परिसर में जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच कमेटी गठन संबंधित बिना किसी निर्णय के बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक में मुख्य रुप से एदारा शरिया रांची से आए मौलाना फैजउल्लाह मिसबाही, शम्सउलहोदा व एजाज रिजवी ने दोनों पक्ष को रांची स्थित एदारा शरिया के कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया। बैठक में गुलाम कादिर खां, हाजी इब्राहिम, मो. अमीन अली खां, मो. कादरी, मोहिउद्दीन अंसारी के अलावा वार्ड पार्षद सुहैल आलम, नायब सदर मुनारक खलीफा, जुल्फेकार अली, शमशेर आलम उर्फ सेट्टी, मो. रेयाज खां, साबिर अली, शहादत अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक में प्रशासन के लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी