उपायुक्त कार्यालय का घेराव कल

मेदिनीनगर : झारखंड राज्य दिहाड़ी मजदूर यूनियन के बैनर तले मूसहर समाज मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे। पिछले दिनों विश्रामपुर के दरुआ गांव में महादलित मूसहर परिवार पर हुए मॉब ¨ल¨चग कि घटना के बाद मुसहर जाति को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यूनियन ने मुसहर समाज को संगठित कर यह कार्यक्रम आयोजित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:25 PM (IST)
उपायुक्त कार्यालय का घेराव कल
उपायुक्त कार्यालय का घेराव कल

मेदिनीनगर : झारखंड राज्य दिहाड़ी मजदूर यूनियन के बैनर तले मूसहर समाज मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे। पिछले दिनों विश्रामपुर के दरुआ गांव में महादलित मूसहर परिवार पर हुए मॉब ¨ल¨चग की घटना के खिलाफ यह घेराव होगा। मुसहर जाति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और सरकार संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की यूनियन मांग करेगा। साथ ही मुसहर समाज को संगठित कर इस धरना को सफल बनाएगा। यूनियन के महासचिव सह एटक के राज्य सचिव राजीव कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में भीड़ बनाकर ¨हसा की घटना को अंजाम देने में बढ़ोतरी हुई है। इन घटनाओं में आमतौर पर दलित समाज के लोग ही शिकार हुए हैं। तीसीबार की घटना की कहानी भी ऐसी ही है। इसे लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मुसहर समाज प्रदर्शन करेंगे । साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी