जुर्माना भरने के बाद भी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं चालक

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) जिले में युवा वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों को जानबूझ कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:18 PM (IST)
जुर्माना भरने के बाद भी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं  चालक
जुर्माना भरने के बाद भी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं चालक

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले में युवा वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों को जानबूझ कर उल्लघंन के मामले निरतंर सामने आते रहते है। जिला परिवहन विभाग से प्राप्त आकड़ों की माने तो वर्ष 2019 में कुल जुर्माने का 20 प्रतिशत ऐसे मामले दर्ज किए गए है, जिसमे एक ही युवक द्वारा दुबारा जुर्माना भरा गया है। इसमें गलत दिशा में वाहन चलाने, बगैर लाईसेंस के वाहन चलाते नाबालिक, बगैर हैलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने के मामले शामिल हैं। बताया जाता है कि वर्ष 2019 व 2020 के पिछले माह तक नियमों का पालन नहीं करने पर 20 लाख रूपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। जिला परिवहन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे एक बार से अधिक जुर्माना भरने वालों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। इसके बाद ड्राईविग लाईसेंस स्थगित या रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि यातायात पुलिस के पास पर्याप्त मात्रा में ब्रेथ एनेलाइजर नहीं होने के कारण शराब का सेवन कर वाहन चलाने के मामले अपेक्षाकृत कम सामने आए है। इधर, सड़क सुरक्षा कोषांग की माने तो इस वर्ष कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लाक डाउन में जागरूकता अभियान पर असर पड़ा है। लेकिन पिछले वर्ष जिला मुख्यालय सहित कई अन्य प्रखंडों में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। कोषांग के सुनील कुमार के अनुसार अभियान के दौरान स्कूलों में विशेषकर फोकस किया जाता है। कोरोना संक्रमण से पूर्व कोषांग की टीम विभिन्न स्कूलों में जा कर सड़क सुरक्षा पर कम से कम 10 मिनट का क्लास लिया जाता है। इसमें बच्चों के माध्यम से अभिभावकों से वाहन चलाने के समय यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की पहल शुरू की गई थी। इसके अलावा स्कूलों के प्राचार्यों को नाबालिक छात्रों के वाहन चलाकर स्कूल आने की प्रवृति पर रोक लगाने की अपील की जाती है। बावजूद इसके नाबालिक बच्चों के वाहन चलाकर स्कूल जाने के मामले अपेक्षाकृत कम नहीं हुए है।

chat bot
आपका साथी