मालगाड़ी से यात्रा कर करे 13 लोगों को भेजा होम क्वारंटाइन

पलामू में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी लाक डाउन का सबसे अधिक असर दैनिक मजदूरों पर देखा जा रहा है। काम बंद हो जाने व ठेकेदार द्वारा कोई सहायता नहीं मिलने से परेशान मजूदर किसी तरह अपने घर पहुंचना चाह रहे है। सोमवार को भी यह नजारा डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उस वक्त देखने को मिला जब एक सूचना के आधार पर मालगाड़ी के एमटी डिब्बे में लातेहार जा रहे 13 मजदूरों को यहां उतार दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 06:13 PM (IST)
मालगाड़ी से यात्रा कर करे 13 लोगों को भेजा होम क्वारंटाइन
मालगाड़ी से यात्रा कर करे 13 लोगों को भेजा होम क्वारंटाइन

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन का सबसे अधिक असर दैनिक मजदूरों पर देखा जा रहा है। काम बंद हो जाने व ठेकेदार द्वारा कोई सहायता नहीं मिलने से परेशान मजदूर किसी तरह अपने घर पहुंचना चाह रहे है। सोमवार को भी यह नजारा डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उस वक्त देखने को मिला जब एक सूचना के आधार पर मालगाड़ी के एमटी डिब्बे में लातेहार जा रहे 13 मजदूरों को यहां उतार दिया गया। पहले एक निश्चित दूरी को बनाए रखते हुए स्थानीय रेलवे प्रबंधन, रेल पुलिस व आरपीएफ ने सभी के लिए भोजन पानी व फल की व्यवस्था की। बाद में इन सभी का बयान लेकर सदर अस्पताल भेज दिया गया। मजदूरों ने बताया कि वे सासाराम के एमजी कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के संवेदक के माध्यम से करवंदिया में रेल ओवर ब्रिज में काम कर रहे थे। कुछ दिन पूर्व काम को बंद करा दिया गया था। रविवार की सुबह नौ बजे राशन खत्म होने पर कोई व्यवस्था नहीं देख कर सभी रेलवे लाईन पकड़ कर पैदल ही लातेहार के लिए निकल पड़े। सोमवार को नबीनगर स्टेशन पर एक खाली मालगाड़ी में वे बैठ गए थे। लेकिन डालटनगंज में सभी को उतार दिया गया। सभी मजदूर लातेहार जिले के माको, नावागढ़, सुकरी, भुसुरजाली व कीता के निवासी है। वे विगत कई माह से सासाराम के निकट करवंदिया में काम करते थे। लेकिन विपरित परिस्थिति में ठेकेदार ने मदद करने से मना कर दिया। इधर, स्थानीय सदर अस्पताल में सभी का शुरूआती जांच के बाद होम क्वारंटाइन के भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी