आज खुलेंगे पूजा पंडालों के पट, हुई वेलवरण की पूजा

जागरण संवाददाता मेदिनीनगर पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में दुर्गापूजा महोत्सव कोर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:53 PM (IST)
आज खुलेंगे पूजा पंडालों के पट, हुई वेलवरण की पूजा
आज खुलेंगे पूजा पंडालों के पट, हुई वेलवरण की पूजा

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर : पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में दुर्गापूजा महोत्सव कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी हो गई है। सभी जगहों पर सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए आकर्षक पंडाल बनाए जा चुके हैं। पूजा समितियों ने पूजा की तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार की शाम षष्ठी तिथि को मां भगवती का विधिवत विल्व पूजन किया गया। बेलवरण पूजा के साथ मां दुर्गे को पंडाल में आमंत्रित किया गया। विभिन्न पूजा-पंडालों के पट शुक्रवार को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल जाएंगे। मान्यता के अनुसार पृथ्वी लोक पर मां दुर्गा को आमंत्रित किया जाता है। शुक्रवार को कलश स्थापना के उपरांत मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, म्गवान कार्तिक व गणेश की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजा शुरू होगी। गुरुवार को बेल वृक्ष के नीचे मां दुर्गे की पूजा अर्चना की गई। इधर पंडवा प्रखंड के कजरी गांव में कोयल-अमानत व जिजोई त्रिवेणी संगम तट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में वेलवरण पूजन कार्यक्रम हुआ। इधर मेदिनीनगर शहर के जय भवानी संघ, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, ठाकुर बाड़ी रेड़मा, बाल समाज, किशोर समाज, जय मां दुर्गे संघ,नवयुवक संघ बारालोटा, जय मां शेरावाली बिजली कालोनी रेड़़मा समेत शहर में स्थापित दो दर्जन से अधिक पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजावट की जा रहा है। इधर पोलपोल व आसपास के क्षेत्र भक्ति के सागर में डूबते जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी