सादगी से मनेगा दुर्गोत्सव, शहर से गांव तक बन रहे पंडाल

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) मां दुर्गे की साधना व आराधना का महापर्व दशहरा को लेकर प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:42 PM (IST)
सादगी से मनेगा दुर्गोत्सव, शहर से गांव तक बन रहे पंडाल
सादगी से मनेगा दुर्गोत्सव, शहर से गांव तक बन रहे पंडाल

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मां दुर्गे की साधना व आराधना का महापर्व दशहरा को लेकर पूरे मेदिनीनगर शहर समेत जिले भर में श्रद्धा व उल्लास का माहौल है। शहर समेत जिले भर में छोटे-बड़े पूजा पंडालों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष सादगी से दशहरा मनाया जाना है। नतीजा अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष विशाल और भव्य पूजा पंडालों का दर्शन नहीं हो सकेगा।

बाक्स..कोरोना के कारण भंडार में बना है छोटा पंडाल

फोटो : 21 डालपी 14

कैप्शन : भंडार में मनाया गया पूजा पंडाल।

विश्रामपुर : : कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष विश्रामपुर प्रखंड के भंडार का अन्य वर्षों की तरह विशाल पूजा पंडाल नहीं बनाया जा रहा है। भंडार दुर्गा पूजा समिति की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव को ले जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। नतीजा कमेटी की सामूहिक निर्णय के बाद बालिका उच्च विद्यालय परिसर में छोटा पूजा पंडाल बनाया गया है। यहां नवाहन पारायण पाठ कराया जा रहा है। समिति के सौरभ पांडेय, अशीष पांडेय, दिवाकर पांडेय, नवनीत पांडेय, रोहित पांडेय व रितेश पांडेय ने बताया कि पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हैंड सेनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी