खत्म नहीं हुआ है कोरोना का खतरा, रहें सावधान

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अभियान चलाकर लोग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:46 PM (IST)
खत्म नहीं हुआ है कोरोना का खतरा, रहें सावधान
खत्म नहीं हुआ है कोरोना का खतरा, रहें सावधान

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह निर्णय स्थानीय जिला समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने की। उपायुक्त ने जागरूकता अभियान के लिए जगह-जगह पर होर्डिंग, लीफलेट्स बांटने समेत अन्य तरीकों को अपनाने पर जोर दिया। कहा कि जिले के सभी प्रखंड व पंचायतों में लोगों को बताया जाए कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर व दो गज की दूरी का पालन करना आवश्यक है। इस अभियान में सोशल मीडिया का व्यापक उपयोग किया जाना है। इसके लिए गुरूवार से ही ऑनलाइन स्लोगन राइटिग प्रतियोगिता जिले के अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शुरू की जा रही है। प्रतियोगिता मे भाग लेने को इच्छुक छात्र-छात्रा या अन्य कोई सामान्य व्यक्ति हिदी अथवा पलामू की स्थानीय बोलियों, भाषाओं में मास्क, सैनिटाइजर के उपयोग व शारीरिक दूरी के पालन से संबंधित स्वरचित स्लोगन भेज सकेंगे। जिलास्तरीय समिति विजता का निर्णय करेगी। चयनित स्लोगनों का व्यापक उपयोग लोगों की जागरूकता के लिए किया जाएगा। डीसी ने जागरूकता अभियान के तहत जिले के स्लम एरिया में साबुन व मास्क वितरण का निर्देश दिया। कहा कि पूजा पंडालों में कोरोना से बचाव का संदेश लगाना अनिवार्य किया जाना है। बैठक में डीडीसी शेखर जमुआर, सदर एसडीओ अजय सिंह बड़ाईक, सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उप निदेशक-सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आनंद, जेएसएलपीएस के डीपीएम विमलेश शुक्ला व स्वास्थ्य विभाग डीपीएम दीपक कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी