लंबित प्रधानमंत्री आवास को 31 तक करें पूरा

संवाद सूत्र उंटारी रोड उंटारी रोड प्रखंड कार्यालय में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 07:41 PM (IST)
लंबित प्रधानमंत्री आवास को 31 तक करें पूरा
लंबित प्रधानमंत्री आवास को 31 तक करें पूरा

संवाद सूत्र, उंटारी रोड : उंटारी रोड प्रखंड कार्यालय में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक दंडाधिकारी सह उंटारी रोड प्रखंड के वरीय पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी उपस्थित थे। बैठक में मनरेगा योजना व प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की गई। बीडीओ सह सीओ कुमुदुनी टुडू ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत टीसीबी, मेड़बंदी, डोभा, प्रधानमंत्री आवास जैसी योजना का संचालन किया जा रहा है। बीडीओ ने मनरेगा योजना के तहत चल रहे सभी कार्य को एक 31 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक गांव से पांच-पांच योजना चयन करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रत्येक पंचायत में मानव दिवस सृजित कर 150 मजदूर को काम उपलब्ध कराना है। समीक्षा के दौरान वर्ष 2016 से लेकर 2020 तक के स्वीकृत आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को दिया। बैठक में प्रखंड कोडिनेटर चंदन कुमार, प्रगति कुमारी, प्रखंड सहायक राकेश कुमार, अनुज कुमार, नृपेंद्र कुमार, जेई रंजीत कुमार समेत पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी