मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने को कंपनी तैयार नहीं

संवाद सूत्र पांडू् पलामू केरल में मारे गए तीनों मजदूरों के परिजनों की आर्थिक स्थिति दय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:19 AM (IST)
मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने को कंपनी तैयार नहीं
मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने को कंपनी तैयार नहीं

संवाद सूत्र, पांडू्, पलामू : केरल में मारे गए तीनों मजदूरों के परिजनों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। परिजनों का कहना है कि जिस सकूर जी पालम जी प्राइवेट लिमिटेड में मजदूर काम करने गए थे वह कंपनी भी मुआवजा देने को तैयार नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर करवाई करे व हमें उचित मुआवजा दिलाए। झारखंड सरकार के दबाव से ही उन्हें न्याय मिल सकता है। कहा कि दूसरे राज्यों में मजदूरी से ही उनके परिवार का भरण-पोषण होता था। अब तो यह उम्मीद भी टूट गई है। कहा, अब तक स्थानीय प्रशासनिक स्तर से भी उन्हें कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है। क्षेत्र के कई मजदूर केरल व अन्य राज्यों में कर रहे मजदूरी केरल में मजदूरों की हत्या से अभी भी गांव सदमे में है। लोगो का कहना है कि अभी भी क्षेत्र के कई मजदूर केरल व अन्य प्रदेशो में मजदूरी कर रहे हैं। कहा कि इसी तरह मजदूरों की हत्या होती रही तो बाहर मजदूरी करने जाना मुश्किल हो जाएगा। लोगो ने राज्य सरकार से बाहर काम करने जाने वाले मजदूरों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। मृतक के परिजनों से मिले चंद्रवंशी मृतक मजदूरों के परिजनों से रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। कहा कि मजदूरों को केरल काम करने ले जाने वाले संवेदक पर करवाई होनी चाहिए। बाक्स..मृतक मजदूरों के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने पर बगैर रजिस्ट्रेशन के मजदूरों को दूसरे शहर ले जाने वाले संवेदक पर कानूनी करवाई होगी। मृतक मजदूरों के परिजनों को जरूरत के अनुसार राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

जितराय मुर्मू, बीडीओ, पांडू, पलामू।

chat bot
आपका साथी