दिनों के लिए बंद किया गया सीएचसी व थाना

संवादसूत्र विश्रामपुर (पलामू) एक साथ 25 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद विश्रामपुर सामु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:52 PM (IST)
दिनों के लिए बंद किया गया सीएचसी व थाना
दिनों के लिए बंद किया गया सीएचसी व थाना

संवादसूत्र, विश्रामपुर (पलामू) : एक साथ 25 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व विश्रामपुर थाना भवन को सैनिटाइज करने के बाद तीन दिनों तक बंद कर दिया गया है। विदित हो कि सोमवार को आये जांच रिपोर्ट में 11 पुलिस कर्मी,तीन स्वास्थ्य कर्मी,6 स्वास्थ्य सहिया व पांच स्थानीय लोग पॉजिटिव पाए गए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व विश्रामपुर थाना भवन को रात में ही नगर परिषद ने सैनिटाइज कराया। संक्रमित पाये गये सभी 11 पुलिस कर्मियों को रात में ही मेदनीनगर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। कई प्रभावित लोगों को विश्रामपुर कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। इच्छा जताने वालों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

बाक्स : न प्रसाशन सख्त हुआ और न ही जनता सचेत

विश्रामपुर में कोरोना की बढ़ती संख्या के बाद भी न तो प्रसाशन सख्त हुआ और न ही जनता सचेत हो रही है। जिसके चलते संक्रमन की आशंका बढ़ते जा रही है। आज दोपहर दो बजे तक कुछ स्थानीय संक्रमित हुये लोग चौक-चौराहों पर घूमते रहे। आम जन भी बेखौफ उनके संपर्क में रहे। इस दौरान प्रसाशन की कहीं चहलकदमी भी दिखायी नही दी। 12 कंटेनमेंट जोन किया गया चिन्हितचिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार द्वारा क्षेत्र के 12 जगहों को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया। लेकिन रिपोर्ट आने के 24 घंटे बाद भी एक भी चिन्हित कंटेनमेंट जोन को स्थानीय प्रसाशन द्वारा न तो शील किया गया और न ही घेराबंदी की गयी। लगभग चिन्हित सभी कंटेनमेंट जोन में आम दिनों की तरह आवा-जाही रही।

chat bot
आपका साथी