पार्षदों के हंगामे के बाद नप की बोर्ड बैठक स्थगित

विश्रामपुर विश्रामपुर नगर परिषद बोर्ड की बैठक पार्षदों के हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा। बैठक शुरू होते ही सारे पार्षद अपने मानदेय भुगतान को लेकर हंगामा करने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:23 AM (IST)
पार्षदों के हंगामे के बाद नप की बोर्ड बैठक स्थगित
पार्षदों के हंगामे के बाद नप की बोर्ड बैठक स्थगित

संवाद सूत्र, विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद बोर्ड की बैठक पार्षदों के हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा। बैठक शुरू होते ही सारे पार्षद अपने मानदेय भुगतान को लेकर हंगामा करने लगे। पार्षदों ने बैठक के उपस्थिति पंजी पर भी हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। अध्यक्ष हलीमा बीबी व सहायक नगर आयुक्त परवेज आलम के काफी समझने-बुझाने के बाद भी पार्षद अपनी जिद्द पर अड़े रहे। मजबूरन अध्यक्ष की अनुमति के बाद सहायक नगर आयुक्त परवेज आलम ने बैठक को स्थगित कर दिया। पार्षदों की माने तो उनकी कोई बात सुनी नही जा रही है। उन्हें छोटा जनप्रतिनिधि समझ कर अपमानित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के योग्य लाभुकों को भी नप कर्मियों द्वारा गलत तरीके से आयोग्य करार दे दिया गया है। आयोग्य करार दिये गये कई लाभुकों को तो कार्य आदेश भी निर्गत किया जा चुका है। पार्षदों ने सवाल खड़ा करते हुये कहा कि जब सारे कागजी औपचारिकता पूरी करते हुये जांच से गुजरने के बाद लाभुकों का चयन किया गया है। तो फिर लाभुकों की सूची में हेर-फेर क्यो किया जा रहा है। विदित हो कि बोर्ड की इस बैठक में चर्चा के बाद कई जनपयोगी कार्यो की स्वीकृति पारित करनी थी। लेकिन पार्षदों के हंगामे के कारण बैठक को अगले आदेश तक स्थगित करना पड़ा। बैठक में नप उपाध्यक्ष अनिल पांडेय,सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,विधायक प्रतिनिधि इद्रीश हवारी,सीटी मिशन मैनेजर जितेंद्र सिंह,नगर प्रबंधक सुभाष हेम्ब्रम सहित कई नप अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जबकि हंगामा करने वालो में पार्षद सुनील कुमार चौधरी,सलीमुद्दीन अंसारी,नजमुद्दीन नूरी,देवनाथ यादव,नरेंद्र राम गुड्डू,अजय कुमार रवि,मजमुद्दीन अंसारी,कमता प्रसाद,किरण देवी,पूनम देवी,हीरा देवी,तस्लीमा खातून,रंजीता देवी,मुन्नी देवी,भगवंती देवी,तारा देवी सहित कई पार्षदों का नाम शामिल है। बाक्स :  बोर्ड की गरिमा को तार-तार किया गया : हलीमा बीबीविश्रामपुर, पलामू : नप अध्यक्ष हलीमा बीबी ने कहा कि पार्षदों ने अपने जिद्द के चलते बोर्ड की गरिमा को तार-तार कर दिया। उनकी सभी बातें सुनी जा रही थी। लेकिन वे सिर्फ मानदेय के तत्काल भुकतान की मांग पर अड़े रहे। हलाकि उनका मांग कोई गलत नही है.उन्हें मानदेय भी जल्द ही देने का प्रयास किया जायेगा.लेकिन इस कोरोना काल मे पार्षदों ने तनिक भी मानवता नही दिखायी। अभी सभी को मिलजुल कर वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ना चाहिये। लेकिन पार्षद तो बोर्ड बैठक में आपस मे ही लड़ने लागे।जो निदनीय है।

बाक्स : दवाब डाल कर ब्लैकमेल करना चाहते थे पार्षद : परवेज आलमविश्रामपुर नगर परिषद के सहायक नगर आयुक्त परवेज आलम ने कहा कि पार्षद दवाब डाल कर बोर्ड को ब्लैकमेल करना चाहते थे। किसी भी दवाब में आकर नियम के विरुद्ध कार्य नही किया जायेगा। यह समय ब्लैकमेल करने का नही बल्कि सीमित संसाधनों में भी लोगो को वैश्विक महामारी से बचाने का है।

chat bot
आपका साथी