पीएम आवास 31 तक पूरा नहीं हुआ तो ब्याज समेत होगी राशि वसूली : बीडीओ

हुसैनाबाद हुसैनाबाद बीडीओ जयकिस लकड़ा ने शनिवार को लंबित आवास को पूर्ण करने को लेकर पंचायत सेवक व स्वयम सेवक के साथ एक समीक्षा बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:27 PM (IST)
पीएम आवास  31 तक पूरा नहीं  हुआ तो ब्याज समेत होगी राशि वसूली : बीडीओ
पीएम आवास 31 तक पूरा नहीं हुआ तो ब्याज समेत होगी राशि वसूली : बीडीओ

संवाद सूत्र, हुसैनाबाद : हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय प्रशाल पर शनिवार को समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ जयकिस लकड़ा ने की। इसमें लंबित आवासों को पूरा करने को लेकर पंचायत सेवक व स्वयंसेवक के साथ हर बिदु पर समीक्षा की गई। बीडीओ ने कई निर्देश दिए। बीडीओ ने प्रखंडकर्मियों को बताया कि वितीय वर्ष 2016-19 में हुसैनाबाद प्रखंड के 22 पंचायतों में 2931 आवास लाभुकों को आवंटित किया गया था। इसमें से अब तक 2658 आवास पूरा हो गया है। उन्होंने पंचायत व स्वयंसेवक को हिदायत दी कि यदि लापरवाही दिखी तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कहा कि लाभुक 31 दिसंबर तक आवंटित आवास पूरा नहीं करते हैं तो 12 प्रतिशत ब्याज के साथ पूरी राशि लाभुक से वसूली जाएगी। बैठक में पंचायत सेवक नंदकिशोर प्रसाद, कंप्यूटर ऑपरेटर सोनी, स्वयंसेवक राहुल कुमार सिंह, विकास कुमार, जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, विक्की कुमारी, इंदु कुमारी, निरंजन कुमार, अक्षय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी