मनातू में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई

मेदिनीनगर बिजली विभाग ने मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:32 PM (IST)
मनातू में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई
मनातू में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई

संवाद सूत्र,  मेदिनीनगर  : बिजली विभाग ने मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़ा है।  इन सभी के खिलाफ मनातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। इस संबंध में बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्र के सहायक अभियंता अरविद कुमार ने बताया कि मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत काफी संख्या में व्यवसायी बिजली चोरी कर रहे थे। शिकायत मिलने पर सोमवार को छापामारी की गई। बताया कि देर शाम तक चले छापामारी अभियान में जेई संतोष कुमार मंडल समेत कई विद्युतकर्मी शामिल थे। कहा कि मनातू थाना अंतर्गत कुसडी, मनातु, रबदा, घंघरी और चक में बिजली विभाग ने छापामारी की। जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि बंसी खुर्द निवासी श्रवण गुप्ता कुसड़ी स्थित ब्लॉक ऑफिस के पास प्रज्ञा केंद्र में बिजली चोरी करते पकड़े गए। इन पर दस हजार रुपया का जुर्माना लगा है। कुसडी में ही बंसी खुर्द निवासी दीपक गुप्ता भी प्रज्ञा केंद्र में बिजली चोरी करते पकड़े गए उन पर भी दस हजार रूपया का जुर्माना लगा। योगेंद्र कुमार यादव ऑनलाइन सेवा केंद्र में चोरी से बिजली जला रहे थे इन पर भी दस हजार रुपया का जुर्माना लगा है। कुसडी के सैयद खान अपने घर में बिजली चोरी कर बिजली जला रहे थे उन पर आठ हजार रुपया का जुर्माना लगा। गिरेंद्र कुमार सिंह प्रज्ञा केंद्र में बिना कनेक्शन के बिजली जला रहे थे। इसी प्रकार अशरफ अंसारी के कुसडी स्थित प्रज्ञा केंद्र में भी बिजली चोरी की जा रही थी। जबकि मनातू के कोसमो डेंटल क्लीनिक में बिजली चोरी करते पकड़ा गया। यहां अब्दुल सामद पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कुसडी में ताहिरउद्दीन अंसारी की दुकान में भी बिजली चोरी करके जलाई जा रही थी। इन पर दस हजार रूपए का जुर्माना लगा है। कुसडी में ओपल डेंटल क्लिनिक में बिजली चोरी करते पकड़ा गया। संचालक शाहिद परवे•ा पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मनातु के सोहेल अंसारी अपने घर के कनेक्शन से मेडिकल स्टोर और ग्राहक सेवा केंद्र को अवैध ढंग से बिजली कनेक्शन दिया था इन पर भी जुर्माना लगाया गया है। मनातू के शशि गुप्ता मोबाइल सेंटर दुकान में बिजली चोरी करते पकड़े गए इन पर भी जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार रिजवान अंसारी अपने इलेक्ट्रिक दुकान में बिजली चोरी करते पकड़े गए। जबकि भरत प्रसाद कपड़ा दुकान में बिजली चोरी करते पकड़े गए। इसी प्रकार रबदा निवासी वीरेंद्र सिंह यादव ग्राहक सेवा केंद्र में बिजली चोरी करते पकड़े गए। जबकि कुसडी गांव में रंजीत कुमार फोटो स्टेट दुकान में बिजली चोरी करते पकड़े गए। इन सभी पर जुर्माना लगाया गया। रबदा गांव में जिला परिषद के दुकानों में भी छापेमारी की गई। इसमें वीरेंद्र कुमार सिंह आकृति संचार केंद्र में बिजली चोरी करते पकड़े गए। श्रृंगार स्टोर में रंजीत कुमार, चंदन कपड़ा दुकान में अनिल कुमार यादव, चप्पल दुकान में अमरेश यादव, टेलर दुकान में मुकेश कुमार, इलेक्ट्रिक दुकान में राजेश कुमार प्रजापति, किताब दुकान में वीरेंद्र कुमार, हार्डवेयर दुकान में सरजू साव बिजली चोरी करते पकड़े गए। इधर रबदा में ही राजेश कुमार राजलक्ष्मी स्वीट दुकान में बिजली चोरी करते पकड़े गए। जबकि रूपम श्रृंगार स्टोर में श्रीकांत कुमार, आंचल मोबाइल शॉप में पवन कुमार, एसडी जेड मेमोरियल एकेडमी में  शहंशाह खान और स्टेशनरी दुकान में रफीक अंसारी बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी पर दस-दस हजार का जुर्माना लगाया गया है।इधर घंघरी  गांव में ईट भट्टा मालिक संजय यादव बिजली चोरी करते पकड़े गए। इन पर बीस हजार रुपया का जुर्माना लगाया गया। मनातू निवासी मनोज कुमार के कपड़ा दुकान में बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगा है। मनातू में किशुन मिस्त्री पर 33580 रुपया का जुर्माना लगाया है। वह वेल्डिग दुकान में चोरी से बिजली जला रहे थे। जबकि चक में राजेश विश्वकर्मा भी अपनी वेल्डिग दुकान में चोरी से बिजली जला रहे थे। इन पर भी 33500 रुपया का जुर्माना लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी