25 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, भेजा गया होम क्वारंटाइन

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सक्रि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:19 AM (IST)
25 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, भेजा गया होम क्वारंटाइन
25 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, भेजा गया होम क्वारंटाइन

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सक्रियता दिखाई जा रही है। अब तक 19 हजार 640 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें 703 लोग पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 18 हजार 937 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पलामू में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी अब तक हो चुकी है। पलामू में तेजी से कोरोना संकमितों की पुष्टि के साथ कोरोना को मात देने वालों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। रविवार को पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती संक्रमितों की जांच की गई तो 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। कोरोना को मात देने वाले 25 संक्रमितों को घर भेज दिया गया। साथ ही उन्हें अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन पर रहने की सलाह दी गई है। अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना को हराना है तो सावधानी जरूरी है। कोरोना से बचाव से संबंधित नियमों का पालन करें। मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का हर हाल में पालन करना जरूरी है। तीन नए कोरोना मरीजों के साथ ही पलामू में संक्रमितों का आंकड़ा 703 पहुंच गया है। आयुष मंत्रालय की जारी गाइडलाइन के अनुसार उपचार के बाद कोरोना को मात देकर 366 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 14 दिनों की होम क्वारंटाइन की हिदायत के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमितों को घर भेजा जा चुका है। शेष संक्रमितों का उपचार कोविड केयर सेंटर में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी