28 बोटा लकड़ी व 5 बाइक जब्त

संवाद सूत्र,महेशपुर(पाकुड़): डीएफओ प्रेमजीत आनंद के निर्देश पर रविवार को वनकर्मियों ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:16 PM (IST)
28 बोटा लकड़ी व 5 बाइक जब्त
28 बोटा लकड़ी व 5 बाइक जब्त

संवाद सूत्र,महेशपुर(पाकुड़): डीएफओ प्रेमजीत आनंद के निर्देश पर रविवार को वनकर्मियों ने लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 28 बोटा साल की लकड़ी समेत एक भुटभूटिया व पांच बाइक जब्त किया। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के सियालपहाड़ी गांव के पास की गई है।

इस संबध में जानकारी देते हुए डीएफओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लकड़ी माफिया बाइक व भुटभूटिया में लकड़ी लादकर पश्चिम बंगाल लकड़ी ले जाने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर वनकर्मियों की टीम को सियालपहाड़ी की तरफ छापामारी करने का निर्देश दिया गया। सूचना पर वनकर्मियों ने छापामारी करते हुए सियालपहाड़ी गांव पहुंचकर एक भुटभूटिया समेत पांच बाइक व 28 बोटा साल की लकड़ी जब्त की। उन्होंने बताया की माफिया के लिए यह गुप्त स्थान है। जहां लकड़ी माफिया द्वारा लकड़ी को तस्करी के लिए भुटभूटिया में लोड किया जा रहा था और पांच बाइक में लकड़ी माफिया लकड़ी को बांध रहा था। वनकर्मियों की नजर में पड़ते ही माफिया लकड़ी छोड़ भाग निकले। छापामारी के दौरान टीम में नन्द कुमार दास ,बबलू कुमार देहरी, मधुसूदन संजीव कुमार समेत कई अन्य वनकर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी