हर हाल में रहना होगा 14 दिन क्वारंटाइन में

महेशपुर (पाकुड़) उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने मंगलवार को महेशप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 05:58 PM (IST)
हर हाल में रहना होगा 14 दिन क्वारंटाइन में
हर हाल में रहना होगा 14 दिन क्वारंटाइन में

महेशपुर (पाकुड़): उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने मंगलवार को महेशपुर प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने आइटीआइ क्वारंटाइन सेंटर महेशपुर, गढ़वाड़ी क्वारंटाइन सेंटर, कैराछत्तर क्वारंटाइन सेंटर, बड़कियारी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। यहां प्रवासी मजदूरों से बातचीत की। उन्हें हर हाल में 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया। कहा कि कोरोना एक जानलेवा बीमारी है। इससे बचने के लिए शारीरिक दूरी को बनाए रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बीडीओ दिलीप कुमार महतो, सीओ रितेश जायसवाल को निर्देश दिया कि क्वारंटाइन सेंटर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। लोगों को किसी तरह की शिकायत का मौका न दें। खाने-पीने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखेंगे। उपायुक्त महेशपुर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली से नाराज दिखे। उपायुक्त ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित रंजन को चेतावनी देते हुए मजदूरों के स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखें। साथ ही महेशपुर थाना प्रभारी उमा शंकर सिंह को क्वारंटाइन सेंटर में तैनात पुलिसकर्मियों को 12-12 घंटे ड्यूटी कराने का निर्देश दिया। साथ ही मास्क और शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। स्वच्छता के लिए साबुन और सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करने को लेकर मजदूरों को बताया। मौके पर उप विकास आयुक्त रामनिवास यादव, एसडीपीओ प्रभात कुमार, डीपीआरओ कुमार गौतम, अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी