क्षतिपूर्ति अवकाश का मामला उठाए जाने का स्वागत

जागरण संवाददाता पाकुड़ सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कैबिनेट की बैठक मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:19 PM (IST)
क्षतिपूर्ति अवकाश का मामला उठाए जाने का स्वागत
क्षतिपूर्ति अवकाश का मामला उठाए जाने का स्वागत

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कैबिनेट की बैठक में क्षतिपूर्ति अवकाश का मामला उठाया। झारखंड पुलिस एसोसिएशन तथा झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने मंत्री को धन्यवाद दिया है। दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को पुलिस क्लब में संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।

दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रमश: सुबोध कुमार यादव एवं विपिन यादव ने कहा कि सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री ने पुलिस कर्मियों के पक्ष में बात रखी है। यह सराहनीय कदम है। एसोसिएशन मंत्री के इस कदम का स्वागत करती है। विपिन यादव ने कहा कि क्षतिपूर्ति अवकाश को लेकर एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया था। मंत्री ने आश्वासन दिया था कि कैबिनेट की बैठक में यह मामला रखा जाएगा। विपिन ने कहा कि एसोसिएशन को पूर्ण भरोसा है कि मुख्यमंत्री हमारी मांगों पर विचार अवश्य करेंगे। उन्होंने मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि कैबिनेट में एसोसिएशन की मांग को रखकर पुलिस कर्मियों की उम्मीद बढ़ा दी है। प्रेसवार्ता में पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव, एसोसिएशन के सचिव शिवशंकर भगत, द्वारिकानाथ तिवारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी