सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

संवाद सूत्र हिरणपुर (पाकुड़) अपनी मांगों को लेकर झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:53 PM (IST)
सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी
सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़): अपनी मांगों को लेकर झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ ने गुरुवार को स्थानीय विधायक दिनेश विलियम मरांडी को सूबे के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन हिरणपुर स्थित आवास पर सौंपा। प्रशिक्षित पारा शिक्षकों ने बताया कि तमाम अनुबंध कर्मियों ने अपनी मुद्दों के समाधान आधारित समर्थन देकर सत्ता परिवर्तन कर वर्तमान सूबे की सरकार को बनाया था। इसमें पारा शिक्षकों की भी अहम भूमिका थी। 18 माह पुरानी सरकार के कामकाज की गति व पारा शिक्षकों के विषय में अधिकारियों के दृष्टिकोण की समीक्षा से यह अहसास हुआ कि यह सरकार पारा शिक्षकों की मांगों पर गंभीर नहीं है। संविदा में किये गए वादे के अनुरूप जो कार्य सरकार गठन के तीन माह में कर लेना था, जो अब तक नहीं किया गया। इससे पारा शिक्षकों में सरकार प्रति आक्रोश उभर रहा है। उग्र आंदोलन को विवश होंगे।

पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार यदि शिक्षकों का स्थायीकरण नहीं करती है तो राज्यव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसकी जवाबदेही सरकार की होगी। विधायक ने पारा शिक्षकों को बताया कि इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर संघ के जिला सचिव मानिक मंडल, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन कुमार ठाकुर, विनोद कुमार हरि, जगदीश चंद्र साहा, शिव कुमार साहा, रोशन सोरेन, सिरिधन हांसदा, अजय मंडल, जनार्दन साहा, विमल बेसरा आदि पारा शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी