डहर एप में अपडेट करें शिशु पंजी

शक्षकों को डहर एप में शिशु पंजी संधारण का अपडेट करने का निर्देश दिया गया। सभी शिक्षकों को अपना-अपना शिक्षक विवरणी ई विद्या वाहिनी में अपडेट करने का निर्देश दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:31 PM (IST)
डहर एप में अपडेट करें शिशु पंजी
डहर एप में अपडेट करें शिशु पंजी

संवाद सूत्र, अमड़ापाड़ा (पाकुड़) : अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीपीओ सनातन मुर्मू की अध्यक्षता में सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों एवं प्रभारी प्रधान शिक्षकों की गुरु गोष्ठी की गई। इस दौरान शिक्षकों को डहर एप में शिशु पंजी संधारण का अपडेट करने का निर्देश दिया गया। सभी शिक्षकों को अपना-अपना शिक्षक विवरणी ई विद्या वाहिनी में अपडेट करने का निर्देश दिया गया। सभी विद्यालयों में संचालित विद्यालय प्रबंधन समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इस संबंध में कहा गया कि शनिवार तक सभी विद्यालय एसएमसी प्रशिक्षण पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। एसएमसी के सदस्यों का डाटा ई विद्या वाहिनी में अविलंब एंट्री करने का निर्देश दिया। सभी शिक्षकों को ई विद्या वाहिनी में अपने-अपने विद्यालयों के छात्रों का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया । एसडीएमआइएस के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत सभी दिव्यांग बच्चों की स्थिति अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में नामांकित शत प्रतिशत बच्चों का आधार एवं बैंक खाता खुलवाने के निर्देश दिया गया। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए सभी शिक्षकों को वर्ग पांच में अध्ययनरत अधिक से अधिक बच्चों का फार्म भरवाने का निर्देश दिया गया। मौके पर सीआरपी संदीप कुमार चौबे, सीआरपी बैजनाथ राम, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे

chat bot
आपका साथी