लिट्टीपाड़ा में बने दो क्वारंटाइन सेंटर

संसू लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) बाहर से कार्य कर घर लौटने वाले मजदूरों को क्वारंटाइन करने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:09 PM (IST)
लिट्टीपाड़ा में बने दो क्वारंटाइन सेंटर
लिट्टीपाड़ा में बने दो क्वारंटाइन सेंटर

संसू, लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): बाहर से कार्य कर घर लौटने वाले मजदूरों को क्वारंटाइन करने के लिए प्रशासन ने प्रखंड में दो क्वारंटाइन सेंटर बनाया है। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां प्लस टू उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय धरमपुर में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। प्लस टू उच्च विद्यालय में 250 तथा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय धरमपुर में 100 मजदूरों को रखने की व्यवस्था की गई है।

विगत वर्ष की भांति अन्य प्रदेशों में कार्य करने गए मजदूर लॉक डाउन लगते ही रोजगार बंद हो जाने से अपने अपने घर लौटने लगे हैं। लौटने वाले अधिकतर मजदूर घनी आबादी वाले मेट्रो सिटी जहां कोरोना संक्रमण बड़े पैमाने में फैला हुआ ,वैसे शहरों से लौट रहे हैं । जिनमें कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। जो किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आते ही संक्रमित कर सकते हैं। इस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए बाहर से लौटने वाले मजदूरों को दोनों ही केंद्र में सात दिनों तक क्वारंटाइन किया जाएगा और कोरोना वायरस की जांच भी की जाएगी। जो मजदूर संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती करवाया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के जो मजदूर अन्य प्रदेशों से कार्य कर लौट रहे हैं उन्हें प्रखंड क्षेत्र में बनाया गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। जहां उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी