पुलिया के डायवर्सन में फंसा ट्रक, आवागमन ठहरा

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) महेशपुर-मुरारई मुख्य सड़क पर गड़बाड़ी गांव के निकट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:22 PM (IST)
पुलिया के डायवर्सन में फंसा ट्रक, आवागमन ठहरा
पुलिया के डायवर्सन में फंसा ट्रक, आवागमन ठहरा

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़) : महेशपुर-मुरारई मुख्य सड़क पर गड़बाड़ी गांव के निकट निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्सन में सोमवार की शाम ट्रक फंसने से करीब 15 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों ओर लग गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम चालक ट्रक जेएच 05 सीके 8720 में सामान लेकर बंगाल जा रहा था। इसी क्रम में निर्माणधीन पुलिया के निकट मिट्टी धंसने से ट्रक अनियंत्रित होकर फंस गया। मंगलवार की सुबह उक्त ट्रक को उठाने का प्रयास किया, लेकिन संसाधन नहीं मिलने के कारण नहीं उठाया जा सका था। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्रेन के माध्यम से ही उक्त ट्रक को बाहर निकाला जा सकता है। सड़क पूरी तरह जाम होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। बता दें कि उक्त पुलिया जर्जर रहने के कारण बीते चार महीने से पथ निर्माण विभाग द्वारा 45 लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण किया जा रहा है। पुलिया निर्माण कार्य की गति धीमी रहने के कारण स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के ग्रामीण परेशान हैं। लगभग चार महीने से कार्य चल रहा है।

chat bot
आपका साथी