तोड़ाई बना कंटेनमेंट जोन, मुहल्ला सील

जागरण टीम पाकुड़/हिरणपुर हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई गांव के एक मुहल्ले में शनिवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:14 AM (IST)
तोड़ाई बना कंटेनमेंट जोन, मुहल्ला सील
तोड़ाई बना कंटेनमेंट जोन, मुहल्ला सील

जागरण टीम, पाकुड़/हिरणपुर : हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई गांव के एक मुहल्ले में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिला। इसको लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के निवास स्थल व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, डीडीसी रामनिवास यादव, बीडीओ उमेश कुमार ने रविवार को तोड़ाई पहुंच कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया। कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत रहने वाले तमाम लोगों को एहितयात बरतने की चेतावनी दी। कोरोना पॉजिटिव के निवास स्थल व आसपास तक पहुंचने वाले हर रास्ते पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। डीसी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सावधानी बरतें। मास्क का उपयोग करें। शारीरिक दूरी का हर हाल में अनुपालन करें। सेनिटाइजर व साबुन से बार-बार हाथ धोएं।

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाली सभी दुकानें एव अन्य प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूर्णत: बंद रखने का निर्देश दिया गया है। कंटनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दी गई है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणों से घर से बाहर निकलना पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कंटनमेंट जोन में मानकों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में निगरानी व सैंपल की जांच आदि आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी