स्वतंत्रता दिवस के दिन नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी मैच

जागरण संवाददातापाकुड़ कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले सांस्कृ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:58 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस के दिन नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी मैच
स्वतंत्रता दिवस के दिन नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी मैच

जागरण संवाददाता,पाकुड़: कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी मैच का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त वरुण रंजन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि इस बार मैराथन दौड़ कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया जाएगा। ध्वजारोहण समारोह में भी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल भी शामिल हुए। अधिकारियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश से अवगत कराया गया।

उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को लेकर हमें और सतर्क रहने की जरूरत है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिमर्य स्टेडियम समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के दौरान संबंधित कार्यालय के कार्यालय प्रधान मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सर्व सहमति से कोविड 19 को देखते हुए नेताजी सुभाष चौक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया।

मुख्य कार्यक्रम स्थल रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में इस बार छात्र - छात्राओं की भागीदारी नहीं होगी। शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी। स्वतंत्रता दिवस के परेड में इस बार केवल जिला पुलिस बल, होम गार्ड एवं के जवानों का प्लाटून हिस्सा लेंगे। बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया।

शहर की साफ-सफाई को सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, जिला वन पदाधिकारी रजनीश कुमार, सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, आइटीडीए निर्देशक मो शाहिद अख्तर, उप समाहर्ता सामान्य शाखा लक्ष्मी नारायण किशोर, एसडीओ पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद दास, डीएसई दुर्गानंद झा, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, मुख्यालय डीएसपी बैधनाथ प्रसाद, डीएसडब्ल्यूओ अंजु देवी, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, पाकुड़ बीडीओ मो शफीक आलम, सभी थाना प्रभारी, उदय लखमानी, अमलान कुसुम सिन्हा, रणवीर सिंह, रतन कुमार सिंह, शुभम पांडेय, सुरेश अग्रवाल, सुमन कुमार, ललित कुमार, दीपाली साह, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी