महिला थाना प्रभारी की मौत की हो उच्चस्तरीय जांच

जागरण संवाददाता पाकुड़ साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के निधन पर गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:08 PM (IST)
महिला थाना प्रभारी की मौत की हो उच्चस्तरीय जांच
महिला थाना प्रभारी की मौत की हो उच्चस्तरीय जांच

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के निधन पर गुरुवार को आदिवासी कल्याण छात्रावास प्रांगण में शोकसभा का आयोजन किया गया। मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। आदिवासी छात्रों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

मुख्यमंत्री से मांग की कि इस दिशा में ठोस कदम उठाएं। छात्रों ने कहा कि रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत हुई है। उनके स्वजनों के अनुसार रूपा के शरीर में चोट के निशान थे। चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई गई है। इसलिए इस मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए। छात्रों ने कहा कि हत्या के दो दिन बाद भी मुख्यमंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई। आदिवासी बाहुल राज्य में एक आदिवासी मुख्यमंत्री रहने के बावजूद आदिवासियों के अस्मिता पर हमला होना दुखद है। अगर इस तरह से आदिवासियों का शोषण होता रहा तो आने वाले समय में छात्र संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा। इस मौके पर छात्र नायक सुलेधन हांसदा, सुनील मुर्मू, नवीन हांसदा, रामधनी टुडू, बारनेस हेम्ब्रम, विनय हेम्ब्रम, रामचरण मरांडी, प्रेम मरांडी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी