पूरी तरह से सुरक्षित व कारगर है वैक्सीन

संसू लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) ग्रामीणों में फैले भ्रम को दूर करने व लोगों को वैक्सीन के फायदे क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:40 PM (IST)
पूरी तरह से सुरक्षित व कारगर है वैक्सीन
पूरी तरह से सुरक्षित व कारगर है वैक्सीन

संसू, लिट्टीपाड़ा(पाकुड़): ग्रामीणों में फैले भ्रम को दूर करने व लोगों को वैक्सीन के फायदे के बारे में जागरूक करने को लेकर शनिवार को लिट्टीपाड़ा पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में टीम ने आधा दर्जन गांव का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों को वैक्सीन लेने के प्रति जागरूक किया गया। टीम में मुखिया मरांगमई सोरेन, पूर्व मुखिया शिव टुडू, शिक्षक चतुर्भुज यादव, पर्यवेक्षक वरुण कुमार रजक पंचायत क्षेत्र के निपानिया, कठालपाड़ा, धुंधापाहडी, मखनीपहाड़, सहित अन्य गांव पहुंचे। पूर्व मुखिया शिव टुडू ने कहा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन बेहद जरूरी है। गांव के सभी 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति नि:संकोच वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीन से किसी प्रकार का हानि नहीं होती है। साथ ही टीम ने गांव के ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करने एवं सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी