सरकार ने पूरा नहीं किया पारा शिक्षकों से किया वायदा

संवाद सूत्र लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) विजय मांझी मरांडी स्टेडियम में बुधवार को पारा शिक्षक संघ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:59 PM (IST)
सरकार ने पूरा नहीं किया पारा शिक्षकों से किया वायदा
सरकार ने पूरा नहीं किया पारा शिक्षकों से किया वायदा

संवाद सूत्र, लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): विजय मांझी मरांडी स्टेडियम में बुधवार को पारा शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई की बैठक अध्यक्ष बृजमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई । इसमें बृजमोहन ठाकुर ने बताया कि गठबंधन की सरकार ने चुनाव के समय घोषणा पत्र में पारा शिक्षकों को स्थायीकरण करने का उल्लेख किया था। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी पारा शिक्षकों का स्थायीकरण नहीं किया गया।

साथ ही कहा कि इस समय महंगाई दो गुना बढ़ चुकी है। कई पारा शिक्षकों की आकस्मिक मौत भी हो रही है। पारा शिक्षकों के परिवार आज भूखे मरने को विवश हैं। कहा कि 29 जुलाई को सत्ता पक्ष के सभी विधायक एवं मंत्री को पारा शिक्षक मांग पत्र सौंपेंगे। तीन अगस्त को प्रखंड कमेटी पारा शिक्षक संघ प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे। सात अगस्त को जिला कमेटी उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेगी। 11 अगस्त को राज्य कमेटी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। साथ ही कहा कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पारा शिक्षक के स्थायीकरण एवं वेतनमान की घोषणा नहीं करते हैं तो 15 अगस्त के बाद राज्य कमेटी घोषणा कर रांची में समस्त 65 हजार पारा शिक्षकों का महाजुटान होगा। मौके पर बैठक में जगदीश साहा, रामनाथ साहा, श्रीलाल हांसदा, बाबूधन मरांडी, डेजी मुर्मू, पुष्पा मुर्मू, बबीता कुमारी, हीरालाल साहा, सुंदरा पहाड़िया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी