शिविर में ग्रामीणों की सुनी गई फरियाद

उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोरडीहा में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जोरडीहा पंचायत क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:20 PM (IST)
शिविर में ग्रामीणों की सुनी गई फरियाद
शिविर में ग्रामीणों की सुनी गई फरियाद

संवाद सूत्र, लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोरडीहा में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जोरडीहा पंचायत क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। बीडीओ संजय कुमार ने उनकी समस्याओं को सुना और उसके निदान का आश्वासन दिया। बीडीओ ने कहा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी समस्या लेकर बार बार प्रखंड व जिला कार्यालय नहीं पहुंच पाते हैं। इस वजह से उनकी समस्या का निदान नही हो पाता है, इसलिए सरकार ने आम लोगों की समस्या का निदान आन द स्पाट करने के लिए पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम कर रही है। मौके पर प्रमुख सुलेमान बास्की, उप प्रमुख सुनील टुडू मुखिया माड़ी पहाड़िन, एमओ सुभाष दास, पंचायत सचिव देवेश मिश्रा, बबलू सोरेन उपस्थित थे।

पाकुड़िया :पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत डोमनगड़िया पंचायत में मंगलवार को शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार, सीओ किरण डांग, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । शिविर में बीडीओ ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में गांवों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने आवास, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास को लेकर आवेदन जमा किया। यहां अलग अलग विभागों के करीब एक दर्जन से भी अधिक स्टाल लगाए गए थे। जहां लोगों ने अपनी फरियाद लगाई । मंच का संचालन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने किया ।

मजदूरों के बीच बंटा जाब कार्ड

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : सदर प्रखंड के झिकरहाटी पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मजदूरों के बीच जाब कार्ड वितरण किया गया। इसमें 50 गरीबों में कंबल, ई-श्रम कार्ड का वितरित किया गया। डीपीआरओ महेश राम ने कहा कि सरकार की ओर से बच्चों के जन्म से लेकर वृद्धा अवस्था तक योजना संचालित है। ग्रामीण इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, विधायक प्रतिनिधि देबू विश्वास, बीपीओ टिवंकल चौधरी, मुखिया नाजेमा बीबी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी