बारिश में नौ घंटे बाधित रही शहर की बिजली

संवाद सहयोगी पाकुड़ झमाझम बारिश से पाकुड़ की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। इस दौरान श्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:51 PM (IST)
बारिश में नौ घंटे बाधित रही शहर की बिजली
बारिश में नौ घंटे बाधित रही शहर की बिजली

संवाद सहयोगी, पाकुड़: झमाझम बारिश से पाकुड़ की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। इस दौरान शहर के पावर सब स्टेशन(पीएसएस) के सभी पांच फीडर क्षेत्रों में इंशुलेटरों के पंचर होने, तार टूटकर गिरने, बक्स व केबुल तार में आग लगने, पेड़ की डाली टूटकर तार पर गिरने आदि घटनाओं के कारण आज शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे से दोपहर डेढ़ बजे यानी साढ़े 9 घंटा तक लगातार पांचों फीडरों की बिजली गुल रही। इसमें शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। इसके बाद भी आई बिजली देर तक आंख मिचौनी करती रही।

विभागीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह 4.21 बजे से पाकुड़ शहरी क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। 4.21 बजे गोकुलपुर पेट्रोल पंप के निकट सर्किट हाउस फीडर के 11केवी की तार टूटकर गिर गई। इस बारिश के दौरान यहां शहर के पेट्रोल पंप, कचहरी के निकट एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की तार टूटकर गिरे और इंशुलेटर पंचर हुए। विद्युत कनीय अभियंता ने बताया कि शहर के ट्रेंडी बाजार, गांधी चौक व अन्यत्र बक्स एवं केबुल तार में आग लग गई थी।

chat bot
आपका साथी