बांगाली समुदाय ने धूमधाम से मनाया पोइला वैशाख

संवाद सहयोगी पाकुड़ मुख्यालय सहित जिलेभर में बंगाली समुदायों के लोगों ने गुरुवार को बांग्ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:00 PM (IST)
बांगाली समुदाय ने धूमधाम से मनाया पोइला वैशाख
बांगाली समुदाय ने धूमधाम से मनाया पोइला वैशाख

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : मुख्यालय सहित जिलेभर में बंगाली समुदायों के लोगों ने गुरुवार को बांग्ला नववर्ष पोइला वैशाख गुरुवार को धूमधाम से मनाया। लोगों ने अपने-अपने घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गणेश-लक्ष्मी की पूजा की। बंगाली परिवारों में काफी उत्साह व उमंग देखा गया। बांगला नववर्ष 1425 की शुरुआत हुई । यह दिन बंग समाज के लिए बहुत महत्व रखता है। बंग समुदाय में शादी जैसे शुभ कार्य की शुरुआत इसी माह से की जाती है। समुदाय के लोग एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो कह कर नए साल की बधाई दी। बंगाली नववर्ष अप्रैल महीने के मध्य में मनाया जाता है।आज के दिन को पोइला वैशाख कहते हैं। बंग समुदाय के लोग इस दिन नई खेती एवं व्यवसाय सहित नये कामों की शुरुआत भी करते हैं। वहीं, व्यापारियों ने अपने-अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हाल खाता (लेखा-जोखा) की शुरुआत की जाती है।

-------

कवि गुरु की प्रतिमा पर कियामाल्यार्पण

झारखंड बंगाली समिति की ओर से बांग्ला नववर्ष के उपलक्ष्य पर गुरुवार को शहर के रवींद्र चौक पर स्थापित कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बंगाली समिति के अध्यक्ष मुकुल भट्टाचार्य, सचिव मानिक देव, समिति के स्थायी सभापति निरंजन घोष, सेवानिवृत्त जिला दंडाधिकारी जगन्नाथ मंडल सहित अन्य लोगों ने रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर श्राद्धा-सुमन अर्पित किया।

chat bot
आपका साथी