गाना गाकर टीकाकरण को जागरूक कर रहे शिक्षक

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए महेशपुर गढ़बाड़ी उच्च ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:58 PM (IST)
गाना गाकर टीकाकरण को जागरूक कर रहे शिक्षक
गाना गाकर टीकाकरण को जागरूक कर रहे शिक्षक

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़): कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए महेशपुर गढ़बाड़ी उच्च विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार पांडेय ने अपने स्तर से एक अनोखा पहल शुरू की है। वे अपने निजी माइक्रोफोन से गाना गाकर लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लेने व मास्क लगाने, भीड़ ़ में नहीं रहने एवं दो गज की दूरी का पालन करने की सलाह दे रहे हैं। लोग भी शिक्षक के इस अनोखा अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। लोग उनकी बातों से सहमत होकर कोविड-19 का वैक्सीन लेने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं।

इस संबंध में शिक्षक सरोज कुमार पांडेय ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर विद्यालय के शिक्षकों को कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन का पालन करवाने को लेकर लोगों को जागरूक तथा कोविड-19 का वैक्सीन लेने को लेकर जागरूक करने को कहा गया है। उन्हीं के निर्देश पर माइक्रोफोन के माध्यम से गाना गाकर लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लेने तथा संबंधित गाइडलाइन का पालन करवाने का कार्य किया जा रहा है। उनके इस कार्य में विद्यालय के प्रधान शिक्षक साईमुद्दीन शेख, ब्रजेश सिंह, प्रशांत दास, एसके दास, अब्दुल हसीब, अमदादुल, रीना कुमारी, थॉमस टुडू समेत कई शिक्षक उनका साथ भी दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी