कालाजार उन्मूलन में शिक्षक भी बने सहभागी

संवाद सूत्र हिरणपुर(पाकुड़) कालाजार उन्मूलन को लेकर बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:45 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:45 PM (IST)
कालाजार उन्मूलन में शिक्षक भी बने सहभागी
कालाजार उन्मूलन में शिक्षक भी बने सहभागी

संवाद सूत्र, हिरणपुर(पाकुड़): कालाजार उन्मूलन को लेकर बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।

बीईईओ दीनबंधु मोदी ने बताया कि कालाजार उन्मूलन को लेकर व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शिक्षकों की भी भागीदारी बनती है कि इस अभियान में सहभागी बने। वहीं पीसीआइ के समन्वयक मोहम्मद अनीस ने कालाजार के बारे में जानकारी दी। बताया कि बालू मक्खी से कालाजार फैलता है। इसलिए घर व आसपास जलजमाव नहीं रहना चाहिए। उन्होंने इस बीमारी के इलाज व रोकथाम को लेकर जानकारी दी। सभी शिक्षक विभागीय माइक्रोप्लान के तहत संबंधित क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे व स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग करेंगे। क्षेत्र में कहीं कालाजार रोगी मिलने पर इसकी सूचना निकट के स्वास्थ्य केंद्र को देंगे। प्रखंड के 26 गांव कालाजार प्रभावित है। इसमें गोसाईपुर, चौकीधाप, पाडेरकोला, रानीकोला, सिमलढ़ाप, बागशिशा, गोपालपुर, जामपुर, महारो, पलनिया, रघुनाथपुर, धनबाद ,मोहनपुर, दलदली, बिशनपुर, तालपहाड़ी, उपरबन्धा, बेलडीहा, बेलपहाड़ी, रामनाथपुर, बाबूपुर, विपदपुर, खजुरडांगा, मनीडांगा, बड़ा केंदुआ व वीरग्राम शामिल है। सभी गांवों में छिड़काव किया जा रहा है। इस मौके पर बीपीओ किशन भगत, शिक्षक पीयूष हांसदा, निताई रविदास, विश्वजीत पांडे आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी