कालाजार प्रभावित गांवों में कल से होगा छिड़काव

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) प्रखंड के कालाजार प्रभावित 69 गांव में दो अगस्त से कीटनाशक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:25 PM (IST)
कालाजार प्रभावित गांवों में कल से होगा छिड़काव
कालाजार प्रभावित गांवों में कल से होगा छिड़काव

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़): प्रखंड के कालाजार प्रभावित 69 गांव में दो अगस्त से कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। इसको लेकर गढ़बाड़ी बीआरसी भवन में शनिवार को विद्यालय के सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक अनीस अंसारी ने बताया कि राज्य से आए दिशा निर्देश के अनुसार सचिवों को छिड़काव कार्य से पूर्व संबंधित अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना है। लोगों को बताना है कि छिड़काव से दीवाल पर दाग नहीं होता है। छिड़काव के बाद ढाई महीने तक दीवाल में पुताई का कार्य नहीं करना है। घर के अंदर, बाहर पूजा घर, गौशाला सभी जगह छिड़काव करवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करना है। यह बीमारी बालू मक्खी से फैलती है। छिड़काव के दिन सचिव उस दिन निकाले जाने वाले जागरूकता रैली में उपस्थित रहेंगे। लोगों को अपने-अपने घरों में कीटनाशक छिड़काव कराने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर बीआरपी अब्दुल सलीम, मुजीबुर रहमान, सीआरपी सादेकुल आलम, बीपीओ होपना हांसदा आदि मौजूद थे।

कालाजार उन्मूलन में शिक्षक बनें सहभागी

पाकुड़िया (पाकुड़): प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को प्रखंड के 16 गांव के शिक्षकों को कालाजार का प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में शिक्षकों को बताया गया कि इन 16 गांवों में दो अगस्त से आइआरएस का छिड़काव होगा । इस दौरान ग्रामीणों को छिड़काव के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया । प्रशिक्षण में रीजनल कोर्डिनेटर मोहम्मद अनीस ने बताया कि छिड़काव के दिन शिक्षक अपनी उपस्थिति में माइक्रोप्लान के तहत छिड़काव कराएंगे ।

chat bot
आपका साथी