लापरवाह पंस, रोजगार सेवक व प्रखंड समन्वयक का वेतन बंद

संवाद सहयोगी पाकुड़ प्रधानमंत्री आवास योजना रजिस्ट्रेशन तथा पहला किस्त लाभुकों को नहीं देन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:55 PM (IST)
लापरवाह पंस, रोजगार सेवक व 
प्रखंड समन्वयक का वेतन बंद
लापरवाह पंस, रोजगार सेवक व प्रखंड समन्वयक का वेतन बंद

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : प्रधानमंत्री आवास योजना रजिस्ट्रेशन तथा पहला किस्त लाभुकों को नहीं देने पर प्रखंड समन्वयक हरि प्रसाद साह का मानदेय स्थगित किया गया। यह बात सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बैठक के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम ने कही।

बीडीओ ने कहा कि जिन पंचायतों में सबसे अधिक पीएम आवास लंबित है, उस पंचायत के पंचायत सचिवों का वेतन स्थगित किया गया। अत्यधिक पीएम आवास लंबित रहने के कारण पंचायत सचिव मालपहाड़ी प्रेमनाथ हांसदा, नसीपुर अरुण रविदास, नवीनगर राजीव पंडित का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं कम मानव दिवस सृजन करने पर मालपहाड़ी, नवीनगर, मनिरामपुर, झीकरहाटी पूर्वी तथा कोलाजोड़ा के रोजगार सेवक का मानदेय अगले आदेश स्थगित करने के लिए कहा गया।

बीडीओ ने रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन वित्तीय वर्ष 2013-14 से 2021-22 तक की लंबित रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन वाले मजदूरों का सही-सही बैंक खाता, आधार में सुधार कर सोमवार 26 जून तक शत-प्रतिशत रिजेनरेट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन लंबित रहने पर संबंधित रोजगार सेवक को 500 रुपये का आर्थिक दंड लगाया जाएगा। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी टिविकल चौधरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अब्दुल बहाव सहित पंचायत कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी