निजी विद्यालयों को राहत पैकेज दे सरकार

संवाद सहयोगी पाकुड़ झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले पूरे राज्य के निजी ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 07:16 PM (IST)
निजी विद्यालयों को राहत पैकेज दे सरकार
निजी विद्यालयों को राहत पैकेज दे सरकार

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले पूरे राज्य के निजी विद्यालय के शिक्षकों ने शुक्रवार को ऑनलाइन वर्चुअल धरना दिया। एसोशिएशन के प्रदेश महासचिव रामरंजन कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर राज्य के सभी निजी विद्यालयों के शिक्षकों ने वर्चुअल धरना दिया। वर्चुअल धरना में शिक्षक ऑनलाइन अपने-अपने घरों से शामिल हुए। इस धरना में मनोज कुमार भगत, गब्रियल मुर्मू सहित दर्जनों शिक्षक शामिल हुए।

-----------------

निजी विद्यालयों के शिक्षकों की प्रमुख मांगे

- प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों को राज्य सरकार राहत पैकेज दें।

- राज्य के समस्त निजी विद्यालय पर सभी प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी कर माफ किया जाए।

- सम एवं विषम तथा कोविड-19 के नियमानुसार राज्य के समस्त विद्यालयों का संचालन हो।

- टीसी के बिना सरकारी या निजी विद्यालयों में नामांकन नहीं हो ।

- सरकार हर संभव निजी विद्यालयों के लिए सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी