बारिश से गिरी आदिवासी छात्रावास की छत, अफरातफरी

संवाद सहयोगी पाकुड़ मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से स्थानीय राज प्लस टू आदिवासी कल्याण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:24 PM (IST)
बारिश से गिरी आदिवासी छात्रावास की छत, अफरातफरी
बारिश से गिरी आदिवासी छात्रावास की छत, अफरातफरी

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से स्थानीय राज प्लस टू आदिवासी कल्याण छात्रावास के एक कमरे की छत धंस गई। इससे छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि जर्जर छत को देखते हुए कुछ ही दिन पहले ही उस कमरे को छात्रों ने खाली कर दिया था। अगर कमरा खाली कर यह सावधानी नहीं बरती गई होती तो आज बड़ा हादसा हो सकता था।

सुबह 11:00 बजे के बाद जमकर बारिश हुई। इसी दौरान दूसरी मंजिल के एक कमरे की छत धंस गई। इसकी सूचना छात्रों ने छात्रनेता मार्क बास्की को दी। उन्होंने हॉस्टल पहुंच कर छात्रों से जानकारी ली। मौके पर मानवेल मरांडी, यीशु हांसदा, हिगाय सोरेन, मनोज मुर्मू, शिवु पहाड़िया, सुनील मुर्मू आदि ने बताया कि ऊपर तल्ले का पूरा छत जर्जर हो चुका है। कभी भी बड़ा हादसा होने के डर से यहां रहने वाले सभी छात्र भयभीत रहते हैं। इस एक ही कमरे का अभी छत गिरा है और जो स्थिति है पूरा का पूरा छत कभी भी गिर सकता है। छात्रनेता मार्क बास्की ने कहा कि इस जर्जर छत को लेकर उन्होंने कल्याण विभाग को कई बार जानकारी दी। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अगर इस बार कोई कदम नहीं उठाया जाता है तो छात्र आंदोलन करेंगे। आज जो घटना हुई है, इससे छात्रों में डर पैदा हो गया है। प्रशासन की लापरवाही से अगर कोई भी हादसा यहां होती है, तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगी और इसके विरोध की आवाज दूर-दूर तक गूंजेगी।

chat bot
आपका साथी